उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव कृषि से मुलाकात की…
सीतापुर जिला कृषि अधिकारी द्वारा सीतापुर के खाद व्यापारियों के उत्पीड़न की लिखित शिकायत की तथा ज्ञापन सौंपा…
06 मई, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व मे सीतापुर के खाद व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी से लोक भवन स्थित कार्यालय में मिला
व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सीतापुर जिले के कृषि अधिकारी सतेद्र प्रताप सिंह एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी एमपी सिंह द्वारा लगातार किए जा रहे खाद व्यापारियों के उत्पीड़न की लिखित शिकायत की तथा अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा
प्रतिनिधि मंडल में शामिल”खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन” के अध्यक्ष
आरके कनौजिया ने अपर मुख्य सचिव कृषि को सीतापुर के कृषि अधिकारी द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली एवं उत्पीड़न की जानकारी दी
उपाध्यक्ष देश दीपक बाजपेई ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि इसके पूर्व में भी व्यापारियों द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी तथा जिस के क्रम में जांच के आदेश हुए हैं किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने व्यापारियों की बात को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल नगर उपाध्यक्ष मुनीष भार्गव, सीतापुर के खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके कनौजिया , उपाध्यक्ष देश दीपक बाजपेई, संगठन मंत्री अवनीश सिंह, अमित प्रजापति, यतेंद्र शर्मा शामिल थे
संजय गुप्ता
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…