अवैध संबंध में बाधक बने बचपन के दोस्त को मार डाला…
नई दिल्ली। अलीपुर इलाके में एक शख्स ने अवैध संबंध में बाधक बन रहे अपने बचपन के दोस्त की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की तीन दिन बाद मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विश्वनाथ के तौर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को सिंघु गांव के खेतों में पुलिस को एक युवक का शव पड़ा मिला था। युवक के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया था। चूंकि मामला हत्या का था इसलिए अलीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही एसीपी विवेक भगत की देखरेख में इंस्पेक्टर रवि प्रताप सिंह की टीम गठित की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान हरदोई निवासी 27 वर्षीय जितेंद्र के तौर पर हुई। जितेंद्र ने शुक्रवार को विश्वनाथ नाम के शख्स के बैंक खाते में 11 हजार रुपये जमा कराए थे। विश्वनाथ के मोबाइल फोन की लोकेशन घटनास्थल के आसपास आ रही थी लेकिन वह मना कर रहा था। फिर पुलिस ने शुक्रवार को उसके मोबाइल की लोकेशन की जांच की तो वह शाम को शराब के ठेके पर जितेंद्र के साथ सीसीटीवी कैमरे में नजर आया। पुलिस ने विश्वनाथ से सख्ती से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि बचपन के दोस्त जितेंद्र की पत्नी से उसके अवैध संबंध बन गए थे। इस बात की जानकारी जितेंद्र को होने पर वह मारपीट कर रहा था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…