बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ छोर बदलने से फायदा मिला : हर्षल पटेल…

बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ छोर बदलने से फायदा मिला : हर्षल पटेल…

पुणे, 05 मई। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ छोर बदलने से उन्हें फायदा मिला। हर्षल ने चेन्नई के खिलाफ अपने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। हर्षल ने मोईन अली, रवींद्र जडेजा और ड्वेन प्रिटोरियस को आउट किया।

मैच के बाद हर्षल ने कहा, “मैंने पहले ओवर में धीमी गेंदों को विकेट में डालने की कोशिश की लेकिन वह बल्ले पर आसानी से आ रही थीं। इसके बाद मैंने अपना छोर बदला ताकि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए लंबी बाउंड्री रहे और उसका मुझे फायदा भी मिला। कहां, किस बल्लेबाज को किस फील्ड प्लेसमेंट पर कौन सी गेंद करनी है यह सब आपके दिमाग में चलता रहता है।”

अपने गेंदबाजी प्रदर्शन और यॉर्कर के बारे में बात करते हुए, पटेल ने कहा, एक गेंदबाज को परिस्थितियों और फिर बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है, इसका पता होना चाहिए। जब तक आपके पास स्पष्टता होती है जब आप शीर्ष पर होती है। जब लोग धीमी गेंदों की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं, तो मेरी हार्ड लेंथ की गेंदें और मेरी यॉर्कर रिलीज हो जाती हैं। अब तक इस सीजन में मैं यॉर्कर गेंद नहीं डाल पाया हूं, उम्मीद है कि आगे के मैचों में मैं ऐसा कर सकूंगा।

इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 38, महिपाल लोमरोर ने 42, विराट कोहली ने 30,रजत पाटिदार ने 21 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 26 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से महेश तीक्ष्णा ने तीन, मोईन अली ने दो व ड्वेन प्रिटोरियस ने 1 विकेट लिया।

जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉन्वे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 56 रन बनाए, वहीं, मोईन अली ने 34 व रूतुराज गायकवाड ने 28 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने तीन, ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और शाहबाज अहमद, जोश हेजलवुड और वानिन्दु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…