शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे बढ़ा…
मुंबई, 05 मई। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 29 पैसे की तेजी के साथ 76.11 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.17 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 76.11 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 29 पैसे की तेजी दर्शाता है। पिछले कारोबारी सत्र, बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 76.40 पर बंद हुआ था। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ के कारण विदेशी पूंजी के प्रवाह से धारणा प्रभावित हुई और घरेलू मुद्रा को बल मिला। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.55 पर आ गया। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत बढ़कर 110.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुकाबले विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,288.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…