बांध के पानी में डूबने से महिला और उसकी दो बेटियों की मौत…
अकोला, 02 मई। महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक बांध के नाले में डूबने से एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार को बरशीताकाली तालुका में दगड़पर्व बांध के पास हुई और सोमवार सुबह तीनों के शवों को बाहर निकाला गया।
महिला और उसकी बेटियां अपनी लापता भैंस की तलाश में अपराह्न करीब तीन बजे दगड़पर्व गांव में अपने घर से निकलीं थीं। बरशीताकाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब वे देर रात तक नहीं लौटे तो महिला के पति ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी। पुलिस अधिकारी के अनुसार इसके बाद ग्रामीणों ने तलाशी अभियान शुरू किया और सोमवार सुबह करीब तीन शव बांध के एक नाले के पानी में मिले। मृतकों की पहचान सरिता सुरेश घोगरे (40) और उनकी बेटियों अंजलि सुरेश घोगरे (16) और वैशाली सुरेश घोगरे (13) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…