फिलीपींस की राजधानी में आग लगने से आठ लोगों की मौत…
मनीला, 02 मई। फिलीपींस की राजधानी मनीला में सोमवार तड़के स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर के एक रिहायशी इलाके में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी।
स्थानीय डीजेडबीबी रेडियो ने फायर प्रोटेक्शन ब्यूरो के अधिकारियों के हवाले से बताया कि क्यूज़ोन सिटी उपनगर में फिलीपींस विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब पांच बजे आग लगने पीड़ित घरों में फंस गए थे। एक घर में बच्चों समेत छह की मौत हुई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आग में करीब 80 घर जल गए तथा 250 परिवार प्रभावित हुए है। आग से बचने के प्रयास में घरों से बाहर कूदने से कुछ निवासी घायल हुए हैं। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ब्यूरो की ओर से अभी तक आग लगने के कारणों को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…