महिंद्रा, रॉयल एनफील्ड, अशोक लेलैंड की बिक्री अप्रैल में 25 प्रतिशत बढ़ी…
नई दिल्ली, 02 मई। ऑटो कंपनियों के लिए पिछला महीना बिक्री के लिहाज से अच्छा रहा, और इस दौरान महिंद्रा, रॉयल एनफील्ड तथा अशोक लेलैंड ने बिक्री में बढ़ोतरी की सूचना दी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 45,640 इकाई हो गई। इससे पहले अप्रैल 2021 में उसकी कुल बिक्री 36,437 इकाई थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल में 23 प्रतिशत बढ़कर 22,526 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 18,285 इकाई थी।
समीक्षाधीन माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अप्रैल 2021 में 16,147 इकाई की तुलना में बढ़कर 20,411 इकाई हो गई।
एमएंडएम ने बताया कि पिछले महीने उसका निर्यात 2,703 इकाई रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,005 इकाई था।
रॉयल एनफील्ड की बिक्री अप्रैल में 17 प्रतिशत बढ़कर 62,155 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 53,298 इकाइयां बेची थीं।
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 11,847 इकाई हो गई। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी महीने में 8,340 इकाइयां बेची थीं।
अशोक लेलैंड ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 11,197 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2021 में 7,961 इकाई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…