जेल में संभल के विचाराधीन कैदी की मौत…
संभल, 30 अप्रैल। मुरादाबाद कारागार में संभल निवासी एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के राज मोहल्ले के निवासी होरीलाल वाल्मीकि (30) की शुक्रवार शाम मुरादाबाद जेल में बीमारी की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि होरीलाल 21 अप्रैल को अपने घर के पास दूसरे समुदाय के घर में निर्वस्त्र होकर घुस गया था, जिस पर महिलाओं द्वारा उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया।
वहां के लोगों द्वारा उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर 21 अप्रैल को ही उसे जेल भेज दिया था। शुक्रवार की शाम युवक की मौत हो गई। एसपी ने बताया कि परिजनों के आग्रह पर रात में ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। पोस्टमार्टम में कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ, इसलिए विसरा सुरक्षित रख दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले की न्यायिक अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…