देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 7वें हफ्ते घटकर 600 अरब डॉलर पर…
विदेशी मुद्रा भंडार 3.271 अरब डॉलर घटकर 600.423 अरब डॉलर हुआ…
नई दिल्ली, 30 अप्रैल। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 7वें हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 3.271 अरब डॉलर घटकर 600.423 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले 15 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 31.1 करोड़ डॉलर की गिरावट आई थी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के मुताबिक, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 अप्रैल, 2022 को समाप्त हफ्ते में 31.1 करोड़ डॉलर घटकर 603.694 अरब डॉलर रह गया था, जबकि 8 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में यह 2.471 अरब डॉलर घटकर 604.004 अरब डॉलर था। विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए) घटने की वजह से आई है, जो कि कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा होती है। 22 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में एफसीए 2.835 अरब डॉलर घटकर 533.933 अरब डॉलर पर आ गया।
आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के साथ स्वर्ण भंडार इस दौरान 3.77 करोड डॉलर घटकर 42.768 अरब डॉलर रह गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.662 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ के पास मौजूद देश का मुद्रा भंडार 2.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.060 अरब डॉलर रह गया है। उल्लेखनीय है कि डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखी जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि के प्रभावों को शामिल किया जाता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…