सालाह और केर ने ‘फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन’ पुरस्कार जीते…
लंदन, 29 अप्रैल। लिवरपूल के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी मोहम्मद सालाह को इंग्लैंड में ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ (पुरुष) फुटबॉलर’ चुना गया जबकि महिलाओं में चेल्सी की स्ट्राइकर सैम केर ने यह पुरस्कार जीता।
‘फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन’ ने शुक्रवार को अपने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि सालाह ने मैनचेस्टर सिटी के अनुभवी केविन डी ब्रुने और वेस्ट हैम के मिडफील्डर डेक्कन राइस से अधिक कुल 48% मत हासिल किए।
मिस्र के इस दिग्गज खिलाड़ी का यह दूसरा पुरस्कार है। उन्होंने ने 2018 में भी इस पुरस्कार को जीता था। उन्होंने इस सत्र में लिवरपूल के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 30 गोल करने के साथ 14 गोल में सहायक की भूमिका निभाई है।
महिलाओं के वर्ग में केर ने 40 प्रतिशत मत हासिल किये। उन्होंने इस श्रेणी में आर्सेनल की स्ट्राइकर विवियन मिडेमा और मैनचेस्टर सिटी की अग्रिम पंक्ति की खिलाड़ी लॉरेन हेम्प को पछाड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी ने ‘वुमेन सुपर लीग’ में 18 गोल करने के साथ चेल्सी के लिए इस सत्र में कुल 28 गोल किये हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…