वाह री पुलिस! मोबाइल चोरी की तहरीर देने पहुंचे पीड़ित को शांतिभंग में किया चालान…

वाह री पुलिस! मोबाइल चोरी की तहरीर देने पहुंचे पीड़ित को शांतिभंग में किया चालान…

पीड़ित युवक गौरव चतुर्वेदी

आरोपियों को छोड़ा…

मथुरा। जनपद के थाना मगोर्रा की सौंख पुलिस चौकी में तहरीर देने पहुंचे युवक का ही शांतिभंग मे चालान कर दिया गया। युवक मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर चौकी इंचार्ज के पास पहुंचा था। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने चार लोगों को पूछताछ के लिए चौकी पर बुलाया। आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित सहित एक अन्य व्यक्ति का शांति भंग में चालान कर दिया, जबकि आरोपियों को छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिले के गुनसारा निवासी गौरव चतुर्वेदी किसी काम से सौंख कस्बा के सीमेंट मार्ग गौरव पेटीज वाले की दुकान पर आया था। दुकान से सामान खरीदते समय उसका मोबाइल दुकान पर रह गया। इसके बाद जब वह दुकान पर पहुंचा तो मोबाइल नहीं मिला। इसके बाद गौरव इसकी लिखित शिकायत देने सौंख चौकी पहुंचा, लेकिन पीड़ित गौरव ने बताया कि उसने कई बार चौकी-थानों के चक्कर लगाए। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो गौरव खुद शक के आधार पर गौरव, हितेश, हिमांशु को पुलिस चौकी ले गया। चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह ने दुकान स्वामी सहित तीन लोगों को पूछताछ की। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने दो लोगों को दलालों की सिफारिश पर छोड़ दिया। पीड़ित गौरव चतुर्वेदी व एक अन्य व्यक्ति का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गाली गलौज करते हुए उसे पीटा भी और कंरट लगाकर डराया धमकाया। पीड़ित गौरव का कहना है कि मेरा ही मोबाइन चोरी हुआ है और पुलिस ने मुरा ही शांति भंग में चालान कर दिया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने दलाल से रूपये लेकर गौरव और हिमांशु को रिहा कर दिया। उधर, चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह का कहना है कि हमने किसी गौरव नाम के व्यक्ति का शांति भंग में चालान नहीं किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…