लिथियम अर्बन को 5,000 इलेक्ट्रिक कारों की आपूर्ति करेगी टाटा मोटर्स…

लिथियम अर्बन को 5,000 इलेक्ट्रिक कारों की आपूर्ति करेगी टाटा मोटर्स…

नई दिल्‍ली, 27 अप्रैल। पेट्रोल और डीजल के बेहतर विकल्प के तौर पर उभरे इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में टाटा मोटर्स इस समय अव्वल है। टाटा मोटर्स ने 2 अप्रैल को एक ही दिन में 712 इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी की थी। कंपनी ने महाराष्ट्र और गोवा के विभिन्न शहरों में लोगों तक कार की चाबी सौंपी थी। 22 अप्रैल को कंपनी ने चेन्नई में 101 इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी की थी। इनमें 70 नेक्सन ईवी और 31 टिगोर ईवी इलेक्ट्रिक कार शामिल थीं। टाटा मोटर्स का कहना है कि अब वह लिथियम अर्बन को 5000 इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई करेगी। कंपनी ने कहा है कि उसने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर आधारित शहरों में ट्रांसपोर्ट सर्विस मुहैया कराने वाली लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज के साथ इलेक्ट्रिक कारों की आपूर्ति के लिए एक सौदा किया है। इस सौदे के अंतर्गत लिथियम अर्बन कर्मचारियों के परिवहन के लिए देशभर में 5,000 टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक कारों को तैनात करेगी। टाटा मोटर्स कई चरणों में इन इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति करेगी और अगले साल तक डिमांड पूर कर देगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने मीडिया को बताया कि लिथियम अर्बन के साथ यह समझौता साझा गतिशीलता वाले क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग है। उन्होंने बताया कि उन्हें लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज के साथ अपनी लंबी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए खुशी हो रही है। लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज के संस्थापक संजय कृष्णन ने कहा कि 5,000 वाहनों का यह ऑर्डर असल में लिथियम और टाटा मोटर्स के अलावा समूची ईवी पारिस्थितिकी के लिए एक अहम मौका है। टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2021 में फ्लीट सेवा ग्राहकों के लिए ‘एक्सप्रेस’ ब्रांड टाटा-टी इलेक्ट्रिक सिडान) लॉन्च किया था। इसका 21.5 किलोवाट बैटरी पैक 213 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, 16।5 किलोवाट बैटरी पैक 165 किलोमीटर का रेंज देता है। एक्सप्रेस-टी शुरुआती तौर पर टाटा टिगोर ईवी का रीब्रांडेड मॉडल है। एफएएमई सब्सिडी के तहत भारतीय बाजार में टाटा एक्सप्रेस-टी की शुरुआती कीमत 9.54 लाख रुपये है, जो 10.64 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी के मुताबिक 16.5 किलोवाट बैटरी पैक को 0-80 फीसदी चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगता है। 21.5 किलोवाट बैटरी पैक को 0 से 80 फीसदी चार्ज करने में 110 मिनट का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक कार को नॉर्मल चार्जर या किसी भी 15ए प्लग प्वाइंट की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…