सप्ताह में हो एक दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन…
कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखतें हुए लगने बाली जिला कृषि प्रदर्शनी पर रोक लगाई जाएं।
आज समाजिक संस्था भारत रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखतें हुए किसी भी बड़े आयोजनों से बचना चाहिए तथा मेले एवं प्रदर्शनी धार्मिक आयोजनों पर रोक लगनी चाहिये जिससे कि कोरोना जैसी बीमारी भारी तादाद में न फैले कोरोना बढ़ने पर इनके आयोजकों पर कार्यवाही और जबाबदेही तय हो मास्क अनिवार्य हो।
धर्मेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष भारत रक्षा सेना ने कहा कि कोरोना बढ़ने से सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा और कारोबार पड़ता है इसलिये समय रहतें कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जाए ।रैली, प्रदर्शनी ,धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई जाए तथा सप्ताह में एक दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू किया जाए एवं बाजार का समय सुबह दस बजे से रात्रि 8 बजे तक निश्चित किया जाए जिससे कि विधुत की भी बचत होगी।
उपस्थित थे अनिल भवँर अचल जैन निमित जायसवाल हाजी मन्नू क़ुरैशी अंकित अग्रवाल सुरेश चंद्र गोस्वामी लुकमान खान मोहम्मद आसिफ शमीम अहमद खान कपिल गुप्ता संजय प्रजापति बेबी तरन्नुम मृदुला यादव नरेश श्रीमाली अनुज शर्मा
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…