थाने में वकील की पिटाई लगाने पर एसआई लाइन हाजिर…

थाने में वकील की पिटाई लगाने पर एसआई लाइन हाजिर…

नई दिल्ली। नंद नगरी थाने में वकील की पिटाई लगाने के आरोपित एसआई सचिन डांगी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। काफी समझाने के बाद वकील ने भी अपनी शिकायत थाने से वापस ले ली है। वकील एसआई के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े थे। सोमवार दोपहर में पुलिस उपायुक्तों, जिला न्यायाधीशों और बार एसोसिएशन के वकीलों के बीच बैठक हुई थी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हालांकि वादे के मुताबिक पुलिस ने एसआई को राहत देखते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

कड़कड़डूमा कोर्ट में वकालत करने वाले वकील नीरज झा एक केस के सिलसिले में रविवार को नंद नगरी थाने पहुंचे थे। वहां किसी बात पर नीरज की थाने में तैनात एसआई सचिन डांगी से तू-तू-मैं-मैं हो गई। इस दौरान आरोप है कि एसआई ने वकील नीरज की पिटाई कर उसके पेट पर कुत्ते से कटवा दिया। घटना के बाद नीरज की थाने में कोई सुनवाई भी नहीं की गई। इसके बाद नीरज वहां से चले गए। सोमवार सुबह कोर्ट खुला तो वहां खूब बवाल हुआ। कोर्ट पहुंचने वाले पुलिस कर्मियों को वकीलों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कोर्ट में वकीलों ने धरना भी दिया। दोपहर को पुलिस उपायुक्तों, जिला न्यायाधीशों और शाहदरा बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई। उसमें वकील की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने उसी में कार्रवाई करते हुए एसआई को लाइन हाजिर किया। इसके बाद वकील नीरज झा ने भी अपनी शिकायत को वापस ले लिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…