देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट…
इस वजह से वारदात को दिया अंजाम…
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को एक युवक ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। खाना खाने को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुंडम थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक और उनके भाभी के साथ खाना खाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि तैस में आकर युवक ने भाभी की हत्या कर दी। मृतिका महिला के शरीर में घाव के कई निशान मिले है। बहरहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…