क्षयरोग विभाग द्वारा जिले पर लांच की गई बेडा कुलीन दवा…

क्षयरोग विभाग द्वारा जिले पर लांच की गई बेडा कुलीन दवा…

जिले पर मिलेगी बेडाकुलीन नहीं लगेगा अब इंजेक्शन -डॉ अनुपम सिंह…

आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को जिला क्षयरोग केंद्र रायबरेली में जिला क्षय रोग अधिकारी क्षयरोग हेतु क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज से महत्वपूर्ण दवा बेडाकुलीन की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत एमडीआर मरीज जो कि पहले इस दवा हेतु मरीजों को नोडल डीआरटीवी सेंटर लखनऊ जाना पड़ता था व केनामाईसीन इंजेक्शन जैसे इंजेक्शन का 4 माह तक दंश झेलना पड़ता था।आपको बताते चलें यह इंजेक्शन अब यह बंद हो जाएगी और महत्वपूर्ण दवा बेडाकुलीन स्टार्ट की जाएगी । आपको बता दें अब यह दवा गृह जनपद से मरीज प्राप्त कर सकेंगे लखनऊ से मुक्ति मिल जाएगी।भारत सरकार द्वारा यह दवा अब सभी एमडीआर मरीजों को निशुल्क दी जाएगी और यह दवा सिर्फ 6 माह ही खानी पड़ेगी पूरा कोर्स 9 से 11 माह में समाप्त हो जाएगा जो कि पहले 2 साल तक चलता था।साथ में सभी टीवी मरीजों को जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने कहा भारत सरकार द्वारा निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत ₹500 प्रतिमाह इलाज के दौरान दिया जाएगा डीआरटीवी नोडल डॉ बीरबल भी मौजूद रहे इस मौके पर पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार, डीपीसी अभय मिश्रा, टीवी एचवी विक्रांत गुप्ता, राजीव सिंह, दिलीप सिंह, मनीष श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र, ऋषिकेशत्रिपाठी,अवधेश द्विवेदी, आशुतोषत्रिपाठी, मैसूर आलम , आदि मौजूद रहे

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…