इंडोनेशिया में लुप्तप्राय प्रजाति के 3 बाघ मृत पाए गए…

इंडोनेशिया में लुप्तप्राय प्रजाति के 3 बाघ मृत पाए गए…

जकार्ता, 26 अप्रैल। इंडोनेशिया के आचे राज्य में तीन बाघ एक निजी तेल ताड़ के बागान में लगाए गए जाल में फंस गए जिससे उनकी मौत हो गई। ये जानकारी आचे के नैचुरल रिसोर्सेज कंजरवेजन एजेंसी ने दी। मरने वाले बाघ लुप्तप्राय प्रजाति के थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि नैचुरल रिसोर्सेज कंजरवेजन एजेंसी के प्रमुख अगस एरिएंटो ने सोमवार को कहा कि गैर-सरकारी संगठन के एक सदस्य को रविवार को बाघ के शव मिले। एरिआंटो ने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। मामले की जांच की जा रही है। एक मेडिकल टीम ने बाघों के शरीर के अंगों को शव परीक्षण के लिए ले लिया है, जबकि पुलिस मौत के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए क्षेत्र की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…