शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 753 अंक तक उछला…
नई दिल्ली, 26 अप्रैल। पिछले कई दिनों से ज्यादातर समय गिरावट का सामना करने वाले घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज लगातार हो रही खरीदारी के कारण मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की थी और शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में भी मामूली बिकवाली को छोड़कर कमोबेश लगातार तेजी बनी हुई है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 486.35 अंक की मजबूती के साथ 57,066.24 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही चौतरफा लिवाली शुरू हो गई। लिवाली के इस समर्थन से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 753.60 अंक उछलकर 57,333.49 अंक के स्तर तक पहुंच गया। सेंसेक्स की इस छलांग के बाद सुबह 10 बजे तक बाजार में कमोबेश यही स्थिति बनी रही। कभी खरीदारी का मामूली जोर बनता, तो कभी बाजार में थोड़ी-बहुत बिकवाली होने लगती। जिसके कारण सेंसेक्स भी लगातार ऊपर नीचे की गति दिखाता रहा। लेकिन सुबह 10 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स भी नीचे की ओर से फिसलने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटा का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 637.55 अंक की बढ़त के साथ 57,217.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के (निफ्टी) ने भी आज 167.35 अंक उछलकर 17,121.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती दौर में ही हुई जोरदार खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी अगले 15 मिनट के कारोबार में ही 227.90 अंक की बढ़त के साथ 17,181.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर बाजार में मामूली बिकवाली भी होने लगी, जिसके कारण निफ्टी के ऊपर चढ़ने की गति पर ब्रेक लग गया। सुबह 10 बजे तक बाजार में कमोबेश यही स्थिति बनी रही, लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने लगा, जिसके कारण निफ्टी पर भी नीचे गिरने का की मजबूरी बन गई। लगातार जारी खरीद बिक्री के भी शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 195.65 अंक की मजबूती के साथ 17,149.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 547.71 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,127.60 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 50.50 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,004.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 617.26 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,579.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 218 अंक यानी 1.27 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,953.95 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…