ओएससीई अपने सदस्यों को हिरासत में लिये जाने से चिंतित…
कीव, 24 अप्रैल। यूरोपीय सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) ने कहा है कि वह यूक्रेन में अपने निगरानी मिशन में शामिल कई यूक्रेनी सदस्यों को हिरासत में लिए जाने से बेहद चिंतित है।
वियना स्थित संगठन ने रविवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वह ”उनकी रिहाई के लिए सभी उपलब्ध माध्यमों का उपयोग कर रहा है।” एक प्रवक्ता ने यह बताने से इनकार कर दिया कि राष्ट्रीय मिशन के कितने सदस्यों को, कब या किसके द्वारा हिरासत में लिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…