जेल में बंद आजम खां से मुलाकात के बाद बोले शिवपाल यादव…

जेल में बंद आजम खां से मुलाकात के बाद बोले शिवपाल यादव…

हम तो हमेशा से आजम के साथ…

सीतापुर, 22 अप्रैल। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सीतापुर की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान से मुलाकात के बाद कहा कि सपा को जिस प्रकार से आजम की मदद करनी चाहिये थी, उस तरह से उनकी मदद होती दिख नहीं रही है। इसके साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह से इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने की मांग की। जेल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि सपा को आजम खान के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा तमाम फोरम पर उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अब उनके खिलाफ सिर्फ एक मुकदमा बचा है, जिसकी सुनवाई हो चुकी है, उम्मीद है वह जल्दी ही जेल से बाहर आएंगे।

गौरतलब है कि शिवपाल, हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा में उनके शामिल होने की अटकलों के बीच कुछ दिन पहले उन्होंने प्रसपा की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया था।

उन्होंने कहा कि आजम खान बहुत वरिष्ठ समाजवादी नेता हैं, इसलिये सपा को उनके मामले में डटकर संघर्ष करना चाहिए था। शिवपाल ने कहा कि दस बार के विधायक और संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे, सपा के इतने सीनियर नेता के साथ जो कुछ भी हुआ, उसे सपा नेताओं को पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलकर एक अहम मुद्दे के रूप में लोकसभा में उठवाना चाहिए था। लेकिन, ऐसा कहीं दिख नहीं रहा है कि सपा आजम की मदद के लिये कुछ कर रही है।

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम आजम भाई के साथ हैं। यह सत्य है कि आजम खान के मामले में सपा ने पुरजोर कोशिश नहीं। यह स्थिति समाजवादियों के लिये दुर्भाज्ञपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, आगे क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा, मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हम सब समाजवादी विचारधारा के लोग, आजम खान के साथ हैं।

गौरतलब है कि लगभग 80 आपराधिक मामलों में न्यायिक जांच का सामना कर रहे आजम खान पिछले दो साल से जेल में बंद है। शिवपाल ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव के माध्यम से सभी सपा सांसद अगर इस मुद्दे को संसद में उठायेंगे तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर संज्ञान अवश्य लेगें वैसे भी प्रधानमंत्री मोदी, नेताजी का बहुत सम्मन करते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…