बेटी का दर्द सुन परिवार के उड़े होश, रोते-रोते पहुंचे थाने…

बेटी का दर्द सुन परिवार के उड़े होश, रोते-रोते पहुंचे थाने…

पुलिस ने कहा-दरिंदों को तत्काल पकड़ों…

अलवर/राजस्थान। जिले में कथित गैंगरेप का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था,कि जिले के नारायणपुर थाने में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिग की ओर से चार युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया हैं। नाबालिग किशोरी ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रेल की रात को वह बाथरुम करने के लिए बाहर निकली तभी चार लोग आए और उसे जबरदस्ती ले गए। उन्होंने हथियार दिखा कर उसके साथ बारी बारी से गैंगरेप किया। उसके बाद वह उसे छोड़कर भाग गए।

घर आने के बाद नाबालिग गुमसुम रहने लगी। घर वालों ने उससे जब इसका कारण पूछा तो वह जबाव देने के बजाय रोने लगी गई। इसके बाद घर वालों ने उससे पूरी बात बताने को कहा तो डरते डरते उसने पूरी बात बताई। यह सुनकर घर वालों के पैरों की जमीन खिसक गई। वह बेटी को साथ लेकर नारायणपुर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए नाबालिग का मेडिकल करवाया और मामले की जांच बानसूर सीओ मृत्युजय मिश्रा ने पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में एक नामजद व्यक्ति सहित चार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस अब नाबालिग से पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस पूरे मामले में गैंगरेप को अंजाम देने वाले परिचित है। प्रदेश में अलवर और किशनगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने मामला सामने आने के बाद अलवर के नारायणपुर थाना इलाके में नाबालिग को हथियार दिखाकर सामूहिक बलात्कार के मामलों ने पुलिस की नींद उड़ा दी पुलिस इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…