अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल…

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल…

जालौन, । आटा थाना क्षेत्र के गांव परासन में एक विवाहित का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे एसपी रवि कुमान एसओजी की टीम के साथ वहां घटनास्थल का मुआयना भी किया। जिस हालत में शव मिला उसे देख दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। आटा थाना क्षेत्र अंतर्गत परासन में चरवाहा खेत और जंगल में बकरियां चरा रहे थे। इसी बीच उन्होंने अर्धनग्न हालत में एक शव देखा। शव के गले में सफेद रंग का दुपट्टा फंदा बना पड़ा हुआ था। इसी के साथ पास में ही श्रृंगार का सामान, सिंदूर, चांदी की जेवर और सोने के झाले भी एक डिब्बी में पड़े हुए थे।

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ कालपी राम सिंह और आटा प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र गौतम भी घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त का प्रयास हुआ। हालांकि कोई भी जानकारी नहीं लग सकी। कुछ देर बाद घटनास्थल पर एसपी रवि कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने भी टीम के साथ जांच पड़ताल की। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। महिला का शव जिस जगह गठरी में बंधा मिला उससे 100 मीटर दूर खेत में एक पुराने कपड़ों की गठरी भी मिली। इसमें महिला की साड़ी और पास में ही उसकी चप्पलें भी पड़ी थीं। इन्हें देख लगता है कि महिला ने काफी संघर्ष किया है। शव के पास काली पन्नी भी पड़ी थी। इसमें बिंदी, लिपिस्टिक, चूड़ी समेत श्रृंगार का काफी सामान था। एक पानी की बोतल भी यहां पड़ी थी। शव के निकट ही गुटखा थूकने के ताजे निशान भी मिले।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…