शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख, सेंसेक्स 499 अंक तक उछला…

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख, सेंसेक्स 499 अंक तक उछला…

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन मजबूती का रुख बना हुआ है। बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद तेजी का रुख बनाए हुए है। अभी तक के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईटीसी और कोल इंडिया के शेयर लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से शेयर बाजार के टॉप गेनर बने हुए हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 421.10 अंक की मजबूती के साथ 57,458.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बिकवाली का मामूली दबाव भी बना, जिसकी वजह से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 57,342.49 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली से बाजार को सपोर्ट मिला और देखते ही देखते सेंसेक्स छलांग लगाकर 57,497.18 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

बाजार में बीच-बीच में लगातार बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, जिसके कारण सेंसेक्स की गति पर ब्रेक भी लगता हुआ नजर आया। लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स में लगातार तेजी बनी हुई है। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 499.80 अंक की मजबूती के साथ 57,537.30 अंक के स्तर तक उछल चुका है। हालांकि बीच में हुई बिकवाली के कारण फिलहाल सेंसेक्स थोड़ा नीचे फिसल कर कारोबार कर रहा है। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 445.22 अंक की मजबूती के साथ 57,482.72 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूती दिखाते हुए 98.05 अंक की बढ़त के साथ 17,234.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बिकवाली के मामले दबाव का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरकर 17,215.50 अंक के स्तर पर आ गया।

शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शुरू हुई लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी ने भी तेज छलांग लगाई और 139.75 अंक की उछाल के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 17,276.30 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बाद में बाजार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में भी हल्की गिरावट आई। लेकिन फिलहाल बाजार में लिवाली का जोर कायम रहने के कारण निफ्टी में भी मजबूती बनी हुई है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 126 अंक की मजबूती के साथ 17,262.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार ने आज मिलेजुले ग्लोबल संकतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में सपाट कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 96.18 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,133.68 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 8.90 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,127.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,037.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 177.90 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,136.55 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…