बांग्लादेशी पूर्व ऑफ स्पिनर मुशर्रफ हुसैन का निधन, ब्रेन ट्यूमर से थे पीड़ित…
ढाका, 20 अप्रैल। बांग्लादेश टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर मुशर्रफ हुसैन का निधन हो गया। 40 साल के हुसैन पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के अस्पताल यूनाइटेड में भर्ती थे। उन्होंने मंगलवार को ब्रेन ट्यूमर से लंबी लड़ाई के बाद दम तोड़ दिया। हुसैन रुबेल ने बांग्लादेश के लिए 2008 से 2016 तक इटंरनेशनल क्रिकेट खेला था। उन्होंने अपने करियर में 56 टी-20 मैचों में 60 विकेट लिए थे। मुशर्रफ हुसैन रुबेल के निधन से क्रिकेट जगत में शक की लहर है। बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर ने अपना डेब्यू 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलकर किया था वहीं, अपना आखिरी मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मीरपुर में खेला था। बांग्लादेश फैंस रुबेल के निधन से काफी निराश हो गए हैं। सोशल मीडिाय पर ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मुशर्रफ हुसैन बांग्लादेश के लिए पांच वनडे मैच खेले और इस दौरान कुल चार विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे। रुबेल को मार्च 2019 में ब्रेन ट्यूमर का पता चला था,तब से वो ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहे थे। मुशर्रफ ने 112 फर्स्ट क्लास मैचों में 2.69 की इकोनॉमी रेट से 392 विकेट ले चुके हैं। वहीं 104 लिस्ट ए के मैचों में 4.28 की इकोनॉमी रेट से 120 विकेट और 56 टी-20 मैचों में 6.30 की इकोनॉमी रेट से 60 विकेट ले चुके हैं। वहीं 5 वनडे मैचों में 4.45 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट ले चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…