लाओ नव वर्ष की छुट्टियों में सड़क हादसों ने ली 35 की जान…
वियनतियाने, 19 अप्रैल। लाओस में 11 से 17 अप्रैल तक लाओस नव वर्ष के जश्न के दौरान सड़क हादसों में कुल 35 लोगों की मौत हुई। लाओ लोक सुरक्षा मंत्रालय के तहत ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान लाओस में 312 दुर्घटनाएं हुईं। इस बीच सड़क हादसों में 552 लोग घायल हुए और 545 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लाओ की राजधानी वियनतियाने में सबसे अधिक 45 दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई।
ट्रैफिक पुलिस विभाग की रिपोर्ट में लापरवाही से गाड़ी चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, मोटरबाइक सवारों के हेलमेट न पहनने और तेज गति से वाहन चलाने को दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। 2022 में, लाओस की राजधानी वियनतियाने में अधिकारियों ने लाओ नव वर्ष समारोह के दौरान कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपायों की शुरुआत की। पुलिस सड़कों पर गश्त कर रही थी ताकि सार्वजनिक व्यवहार की निगरानी की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई बड़ी सभा न हो। प्रांतीय अधिकारियों ने भी लाओ नव वर्ष की छुट्टियों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…