लॉकअप’ से बाहर आए जीशान खान…
मुंबई, 19 अप्रैल। कंगना रनौत का मशहूर शो ‘लॉकअप’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में इस शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। दरअसल शो के मजबूत कंटेस्टेंट जीशान खान को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दरअसल जीशान खान ने शो की दूसरी कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह पर हाथ उठा दिया था, जिसकी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। शो में जेलर की भूमिका निभा रहे करण कुंद्रा ने जीशान खान पर आजमा फल्लाह पर हाथ उठाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। एक्टर ने जीशान खान पर भड़कते हुए कहा, क्या तुम एक औरत या लड़की के साथ ऐसे व्यवहार करते हो। मैं यहां होता तो तेरी टांगे तोड़ देता, वो किसी की बहन है। मैं खड़ा हूं यहां पर उसका भाई। जिस तरह से तूने उसके हाथ से झाड़ू छीनी है, अगर मेरी बहन के साथ ऐसा होता तो तेरा हाथ नहीं होता यहां पर। जीशान के अलावा करण कुंद्रा ने आजमा फल्लाह को भी जमकर फटकार लगाई। वहीं जीशान खान पर कंगना रनौत ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा, मैंने जीशान खान और अजमा फल्लाह के बीच हुई घटना को देखा और मेरा यह मानना है कि महिला के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है।
ये हैं पूरा मामला सोमवार के ‘लॉकअप’ एपिसोड में आजमा फल्लाह और जीशान खान के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। आजमा ने जीशान को चिढ़ाना शुरू किया, जिससे भड़कते हुए जीशान ने उनका ट्रंक उठाकर फेंक दिया। इतना ही नहीं, जीशान ने अपना प्रोटीन पाउडर आजमा पर फेंक दिया, साथ ही झगड़े के बीच आजमा के साथ धक्का-मुक्की भी की। वहीं जब आजमा ने हाथ में झाड़ू लेकर कहा कि वह उसे हाथ नहीं लगा सकता तो जीशान ने उनके हाथ से झाड़ू खींचते हुए उनके मुंह पर मार दिया। जिसके बाद शो से जीशान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा को जनता के फैसले के आधार पर शो से बाहर कर दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…