बच्चे के कोरोना संक्रमित होने पर घबराएं नहीं अभिभावक…
इन बातों का रखें ध्यान…
नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे भी संक्रमण की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। एक ही कक्षा के कई बच्चों के संक्रमित मिलने से अभिभावक चिंतित होने लगे हैं। उन्हें अपने बच्चों के संक्रमित होने की चिंता सताने लगी हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अभिभावकों को घबराने के बजाए सावधानी से काम लेना चाहिए।
विनायक अस्पताल के एमडी मेडिसिन डा. सौरभ चौधरी का कहना है बड़ों की तरह, बच्चे भी किसी अन्य परिवार के सदस्यों और दोस्तों से संक्रमित हो जाते हैं। यदि परिवार में कोई वायरस से संक्रमित हैं तो बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी अपनी जांच करवानी चाहिए। टेस्ट करवाने से आपको यह पता चलेगा कि आपके घर के बच्चे वायरस से कितने सुरक्षित हैं। हालांकि कई बार बच्चों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखते या फिर कई बार वह असिम्प्टोमटिक होते हैं, फिर भी वह इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसलिए टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।
वहीं फेलिक्स अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. डीके गुप्ता का कहना है स्कूल भेजते समय अभिभावक बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। घर का बना हुआ खाना बच्चों को दे। खांसते-छींकते बच्चे से दूरी बनाने के लिए कहें। अपना टिफिन, पानी बोटल, स्टेशनरी का सामान शेयर करने से रोके।
अभिभावक इन बातों का रखें ध्यान
-बच्चों को साफ-सफाई के बारे में बताएं और कोरोना के बारे बताकर बचाव के टिप्स बताएं।
-बच्चों को थोड़ा भी सर्दी, जुकाम, बुखार तो इलाज शुरू करें ।
-बच्चों की ठंडी चीजें जैसी आइसक्रीम, चाकलेट, ठंडा पेय लेने से रोकें।
-कोविड के नए लक्षणों में पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी समस्या होने पर तुरंत डाक्टर को बताएं।
-अपने साथ बच्चों को व्यायाम, योगा और सूर्य नमस्कार जरूर कराएं।
19 बच्चों सहित 65 नए संक्रमित मिले
उल्लेखनीय है कि नोएडा में बीते 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 19 बच्चे शामिल हैं। वहीं 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस 332 हो गए हैं। 10 दिन में 99 बच्चे संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सभी सक्रिय मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। अबतक 99,043 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 98,221 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि संक्रमण से अबतक 490 की जान गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…