मुनाफावसूली के दबाव में टाटा पावर के शेयर पांच फीसदी से अधिक लुढ़के…

मुनाफावसूली के दबाव में टाटा पावर के शेयर पांच फीसदी से अधिक लुढ़के…

नई दिल्ली, 18 अप्रैल। मुनाफावसूली के दबाव में टाटा पावर के शेयरों के दाम सोमवार को करीब छह फीसदी टूट गये। बीएसई में अपराह्न् तीन बजे के करीब कंपनी के शेयरों के दाम 5.62 प्रतिशत फिसलकर 257.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गये। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 269.30 रुपये प्रति शेयर थी। दरअसल टाटा पावर की अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल ने चार हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने ब्लैकरॉक रिएल एसेट की अगुवाई वाली कंसर्टियम से यह पूंजी जुटाई है। कंपनी यह पूंजी अपने विस्तार में इस्तेमाल करेगी। यह देश की बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में शामिल है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…