वैश्विक दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1200 अंक से ज्यादा की गिरावट…
नई दिल्ली, 18 अप्रैल। पिछले सप्ताह की तेज गिरावट के बाद आज शुरू हुए नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा है। बीएसई का सेंसेक्स अभी तक के कारोबार में 1,200 अंक से अधिक लुढ़क चुका है। इसी तरह एनएसई के निफ्टी में भी 325 अंक से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 1000.35 अंक की गिरावट के साथ 57,338.58 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारों ने लिवाली करके शेयर बाजार को कुछ सहारा देने की कोशिश की, जिससे ये सूचकांक उछल कर 57,420.80 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स तेज गिरावट का शिकार हो गया।
बाजार में जारी गिरावट के बीच हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके सेंसेक्स को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि ये सूचकांक संभल नहीं सका और लगातार गिरता चला गया। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 1,225.82 अंक की गिरावट के साथ 57,113.17 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 292.20 अंक टूटकर 17,183.45 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को भी शुरुआती कारोबार में खरीदारों की ओर से की गई लिवाली का सहारा मिला, जिसके कारण निफ्टी ओपनिंग लेवल से 52.30 अंक उछल कर 17,237.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया ।
शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो की ओर शुरू की गई तेज बिकवाली के कारण निफ्टी भी गोता लगाने के लिए मजबूर हो गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक लगातार टूटता चला गया। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 327.25 अंक की गिरावट के साथ 17,148.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक दुनिया भर में लगातार बढ़ रही महंगाई और रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को और कड़ा किए जाने के संकेत की वजह से वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में दबाव की स्थिति बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शेयर बाजारों में आई गिरावट के दबाव के कारण आज घरेलू शेयर बाजार भी लगातार दबाव में ही कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आईटी इंडेक्स अभी तक 4 प्रतिशत टूट चुका है, जबकि कैपिटल गुड्स शेयरों में 1 प्रतिशत की गिरावट बनी हुई है। इसके विपरीत शुरुआती कारोबार में मेटल इंडेक्स में मजबूती का रुझान नजर आ रहा है।
कमजोर ग्लोबल संकतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 984.45 अंक यानी 1.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,354.48 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 325.40 अंक यानी 1.86 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,150.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 237.44 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,338.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 54.65 अंक यानी 0.42 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,475.65 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…