आदित्य और शिवांशु के खेल से सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी विजयी…
कानपुर।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा केडीएमएं लीग के लिए खेले जा रहे मैच में आदित्य सिंह परिहार के 5 विकेट और शिवांशु सचान के 43 रनो की बदौलत सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने साउथ जिमखाना को 143 रनो के भरी अंतर से हराकर बोनस सहित पूर्ण अंक हासिल किए।कानपुर साउथ ग्राउंड में सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के कप्तान उत्कर्ष मौर्य ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।ओपनर बल्लेबाज आशुतोष बाजपेई और शिवांशु सचान ने पहले विकेट के लिए 97 रनो की साझेदारी की।सुपीरियर स्पिरिट्स की टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 234 रन बनाए।आशुतोष बाजपेई 44,शिवांशु सचान 43,आकाश गुप्ता 35,अनुभव दीक्षित 26 और फरहान खान ने नाबाद 27 रनो का योगदान किया।साउथ जिमखाना की तरफ से दिव्यांशु सिंह ने 4 और आशीष बाजपेई ने 2 विकेट लिए।जवाब में साउथ जिमखाना की टीम 91 रन बनाकर आउट हो गई।आशीष ने 23 और सचिन ने 28 रन बनाए।सुपीरियर स्पिरिट्स की तरफ से आदित्य सिंह परिहार ने 5 ,रुद्र वर्मा और फरहान ने 2-2 विकेट लिए।
सुपीरियर एकेडमी सचिव तिवारी जीत पर दी बधाई
सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने टीम की जीत पर बधाई देते हुए बताया कि सुपीरियर स्पिरिट्स विगत 10 वर्षों से छोटे बच्चों को प्लेटफार्म देने का कार्य कर रही है।आदित्य सिंह,शिवांशु सचान,फरहान खान,भूपेंद्र सिंह, आकाश गुप्ता,रुद्र वर्मा,अनुराग,अंकित ये सभी बच्चे अंडर 14 एज ग्रुप के खिलाड़ी है।सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी और एनआईएस कोच प्रमोद पाटिल के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सीखने को मिल रही है
पत्रकार आकाश चौधरी की रिपोर्ट…