मारियुपोल पर सेना एवं खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया : जेलेंस्की…
कीव (यूक्रेन), 16 अप्रैल। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने रूस के हमले का सामना कर रहे मारियुपोल बंदरगाह शहर को लेकर शुक्रवार को एक बैठक में देश के सैन्य नेताओं और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ चर्चा की।
जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए रात में जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी को अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन हम लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि खेरसोन और जापोरिझझिया के आस-पास के इलाकों पर कब्जा कर चुके रूसी बल दक्षिणी यूक्रेन में हर जगह असैन्य नागरिकों को आतंकित कर रहे हैं और सेना या सरकार की सेवा करने वाले हर व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।
जेलेंस्की ने कहा, ‘‘आक्रमणकारियों को लगता है कि इससे उनके लिए क्षेत्र पर कब्जा करना आसान हो जाएगा, लेकिन वे बहुत गलत हैं। वे स्वयं को मूर्ख बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आक्रमणकारियों की समस्या यह नहीं है कि उसे कुछ कार्यकर्ता, सेवानिवृत्त सैनिक या पत्रकार स्वीकार नहीं कर रहे। रूस की समस्या यह है कि उसे यूक्रेन का कोई भी व्यक्ति स्वीकार नहीं कर रहा और न ही कभी उन्हें स्वीकार करेगा। रूस ने यूक्रेन को सदा के लिए खो दिया।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…