एलायंस एयर केशोद से मुंबई के बीच कल से उड़ान भरेगी…

एलायंस एयर केशोद से मुंबई के बीच कल से उड़ान भरेगी…

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। केंद्र संचालित एयरलाइन एलायंस एयर शनिवार से गुजरात के केशोद से मुंबई के बीच उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी। एयरलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केशोद हवाईअड्डे से संचालित होने वाली यह पहली उड़ान होगी। एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि 72 सीटों वाला यह एटीआर-72 विमान मुंबई और केशोद के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें भरेगा। पश्चिमी गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित केशोद अरब सागर और खूबसूरत वनों से घिरा है। आने वाले दिनों में यह सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…