खौफनाक: दुष्कर्म के विरोध में भतीजी को कुल्हाड़ी से काटा…
आबरू बचाने के लिए भागी लेकिन दरिंदे ने दी दर्दनाक मौत…
फतेहपुर (उप्र), 15 अप्रैल। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी भतीजी की हत्या कर दी।
गाजीपुर थाना प्रभारी संगमलाल प्रजापति ने शुक्रवार को बताया कि गांव जमोहा मजरे लमेहटा में बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि शराब के नशे में रामगोपाल सिंह ने अपनी भतीजी काजल (14) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि काजल के मां-बाप की मौत बहुत पहले हो गई थी और वह अपनी बुआ के घर रायबरेली में रहती थी। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपने चाचा के घर आई थी।
प्रजापति ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि वारदात से पहले रामगोपाल ने अपनी भतीजी के साथ छेड़छाड़ की थी जिसका उसने विरोध किया था। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…