जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ी…

जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ी…

लंदन, 15 अप्रैल। जो रूट ने इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट कप्तान पद से त्यागपत्र दे दिया है। रूट का यह फैसला पिछले महीने वेस्टइंडीज से टेस्ट श्रृंखला में 0-1 से हार और उससे पहले आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला में 0-4 से करारी शिकस्त के बाद आया है।

रूट ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण फैसला रहा है, लेकिन अपने परिवार और अपने करीबी लोगों के साथ इस बारे में चर्चा करने के बाद मुझे लगा कि (कप्तानी छोड़ने के लिये) यह समय सही है।’’

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में 31 वर्षीय रूट के नाम पर सर्वाधिक मैचों में जीत का रिकार्ड है। उनकी अगुवाई में इंग्लैंड ने 27 मैच जीते हैं जो माइकल वान से एक अधिक तथा एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रास से तीन अधिक है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…