लुटेरी दुल्हन शादी के दूसरे दिन घर से ले भागी लाखों के जेवरात और नकदी…
जयपुर, 14 अप्रैल। झोटवाड़ा थाना इलाके में एक लुटेरी दुल्हन शादी के दूसरे ही दिन लाखों के जेवरात और नकदी समेट कर फरार हो गई। इस संबंध में पीड़ित युवक की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एसआई गोपीचंद ने बताया निवारू रोड निवासी 30 वर्षीय रूपचंद ने मामला दर्ज करवाया है कि वह कुछ महीने पहले बुध सिंह नामक एक व्यक्ति के संपर्क में आया। जिसने पीड़ित को शादी करने के लिए यूपी की रहने वाली 26 वर्षीय पूजा नाम की लड़की को दिखाया और कहा कि लड़की सुशील है और पूरे परिवार को संभाल कर रखेगी। इस पर पीड़ित ने इस रिश्ते के बारे में परिवार को बताया और परिजनों ने शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद चार मार्च को अजमेर जाकर पूजा नाम की लड़की से शादी कर ली। शादी के बाद लड़की जयपुर आई और अगले ही दिन घर से जेवर और कैश समेटकर भाग गई। शादी के दूसरे दिन पीड़ित के घर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। इस दौरान पूजा ने बाजार जाने की इच्छा जताई। देर शाम तक नहीं लौटी तो रुपचंद उसे देखने निकला,लेकिन वो नहीं मिली। रात तक इंतजार कर शादी करने वाले लोगों से पूछताछ की। लेकिन उन्होंने भी कोई जानकारी होने से मना कर दिया। जब पीड़ित ने घर मे रखा सामान संभाला तो घर से 2 लाख 50 हजार नकद और 6 लाख रुपये के जेवर गायब मिले। इस पर पीड़ित ने पूजा, बुध सिंह, मुन्ना और जितेन्द्र ने मिलकर धोखाधड़ी आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरी दुल्हन सहित अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…