पारसोल केमिकल्स की आईपीओ के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना…

पारसोल केमिकल्स की आईपीओ के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना…

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। रसायन कंपनी पारसोल केमिकल्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार प्रस्तावित आईपीओ के तहत कंपनी 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और वर्तमान शेयरधारकों द्वारा 90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी। कंपनी 50 करोड़ रुपये तक के और इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार कर सकती है। ऐसा होता है तो नए शेयरों की पेशकश का आकार कम हो जाएगा। बाजार के सूत्रों का कहना है कि कंपनी द्वारा इस तरह 700 से 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें से करीब 160 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने और 30 करोड़ रुपये का कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…