एमजीएल ने मुंबई में सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ाएं…
मुंबई, 13 अप्रैल। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) के दामों में अप्रैल माह में दूसरी बार इजाफा करते हुए इनकी कीमत क्रमश: पांच रुपये प्रति किलोग्राम और साढ़े चार रुपये प्रति मानक घन मीटर बढ़ा दी है।
देश की वित्तीय राजधानी में दामों में वृद्धि के बाद सीएनजी की कीमत 72 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 45.50 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) हो गयी है।
कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह बढ़ोतरी मंगलवार मध्य रात्रि से लागू हो गयी है।
एमजीएल ने इससे पहले 06 अप्रैल को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि की थी। उस वक्त मुंबई में सीएनजी की कीमत सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत पांच रुपये प्रति एससीएम बढ़ी थी।
कंपनी ने हालांकि गत 31 मार्च को राहत प्रदान करते हुए सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम साढ़े तीन रुपये प्रति एससीएम घटाये थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…