बेंजेमा ने फिर किया गोल, रियाल मैड्रिड चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में…
मैड्रिड, 13 अप्रैल। रियाल मैड्रिड ने गत चैम्पियन चेल्सी की शानदार वापसी के बावजूद क्वार्टरफाइनल में 5-4 के कुल स्कोर से जीत दर्ज कर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनायी।
करीम बेंजेमा की हैट्रिक से पहले चरण में 3-1 की जीत दर्ज करनी वाली रियाल मैड्रिड को मंगलवार को सांटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम में हालांकि दूसरे मैच में 2-3 से हार मिली।
लेकिन बेजेंमा (96वें मिनट) ने मंगलवार को अतिरिक्त समय में निर्णायक गोल कर स्पेनिश क्लब को 5-4 के कुल स्कोर से सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर लुका मोडरिच ने कहा, ‘‘यह बर्नाब्यू स्टेडियम में फिर एक और शानदार रात रही।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने हार नहीं मानी। हम अंत तक डटे रहे और बढ़त बनाने में सफल रहे।’’
बेंजेमा ने राउंड 16 में भी रियाल मैड्रिड की पेरिस सेंट जर्मेन पर 3-1 की जीत में दूसरे हाफ में हैट्रिक लगाकर अहम भूमिका अदा की थी जबकि टीम पेरिस में 0-1 से हार गयी थी।
बेंजेमा ने चैम्पियंस लीग के इस सत्र में 12वां गोल अतिरिक्त समय में छह मिनट के बाद विनिसियस जूनियर के क्रास पर हेडर से किया।
चेल्सी ने मेसन माउंट के 15वें, एंटोनियो रूडिगर के 51वें और टिमो वर्नर के 75वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी।
रियाल मैड्रिड की टीम 0-3 से पिछड़ रही थी लेकिन स्थानापन्न रोड्रिगो ने 80वें मिनट में गोल कर दोनों टीमों को गोल के मामले में बराबरी (4-4) पर ला दिया जिससे उसका पिछले 12 साल में 10वीं बार अंतिम चार में जगह बनाने का रास्ता बना।
रियाल मैड्रिड का सामना अब सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी या एटलेटिको मैड्रिड से होगा जो बुधवार को स्पेन की राजधानी में दूसरे चरण का मैच खेलेंगे। मैनचेस्टर सिटी ने पहले मैच में 1-0 से जीत दर्ज की थी।
रियाल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी का यह बतौर मैनेजर आठवां चैम्पियंस लीग फाइनल होगा जिससे उन्होंने जोस मौरिन्हो और पेप गुआर्डियोला के रिकॉर्ड की बराबरी की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…