मैं हमेशा खुद पर भरोसा करके प्रोजेक्ट चुनती हूं : भूमि पेडनेकर…
मुंबई, 12 अप्रैल। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर दम लगा के हईशा, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान, लस्ट स्टोरीज और बधाई दो जैसे कंटेंट का हिस्सा रह चुकी हैं। भूमि ने कहा कि उन्होंने एक कलाकार के रूप में हमेशा प्रोजेक्ट चुनने के लिए खुद पर भरोसा किया है।
अपने काम के लिए भूमि अब 7 ब्रांड का चेहरा हैं और बॉलीवुड में अपनी सफलता को लेकर रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, बधाई दो मेरे महामारी के बाद के करियर की एक शानदार शुरूआत रही है। मैं आभारी हूं। इससे मुझे सिनेमा में और बेहतर करने का हौसला बढ़ता है। उन्होंने आगे कहा, मैंने हमेशा एक कलाकार के रूप में प्रोजेक्ट को चुनने के लिए खुद पर भरोसा किया है। मैंने सबसे अच्छी स्क्रिप्ट चुनने की कोशिश की है, जिससे दर्शकों का अच्छा मनोरंजन हो। भूमि के पास अनुभव सिन्हा की भीड़, अजय बहल की द लेडीकिलर, शशांक खेतान की गोविंदा आला रे, अक्षय कुमार की रक्षा बंधन, सुधीर मिश्रा की अफवा और गौरी खान की भक्षक जैसी कई फिल्में हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…