स्वदेशी डोर्नियर विमान की पहली वाणिज्यिक उड़ान कल…
नई दिल्ली, 11 अप्रैल। केंद्र सरकार के नियंत्रण वाली क्षेत्रीय एयरलाइन अलायंस एयर स्वदेश-निर्मित डोर्नियर विमान का पहली बार वाणिज्यिक उड़ान में इस्तेमाल करने जा रही है।
नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि डोर्नियर 228 विमान का इस्तेमाल डिब्रूगढ़ एवं पासीघाट के बीच मंगलवार को संचालित की जाने वाली उड़ान के लिए किया जाएगा। अलायंस एयर को यह विमान पिछले हफ्ते ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से मिला है।
अलायंस एयर ने 17 सीटों वाले दो डोर्नियर 228 विमानों को पट्टे पर लेने के लिए फरवरी में एचएएल के साथ समझौता किया था।
एयरलाइन ने कहा कि इस डोर्नियर विमान की पहली वाणिज्यिक उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच मंगलवार को संचालित की जाएगी। देश में ही बने किसी विमान का वाणिज्यिक उड़ान में इस्तेमाल का यह पहला मौका होगा।
अभी तक डोर्नियर-228 विमानों का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए ही होता रहा है।
इस उड़ान के उद्घाटन के मौके पर नागरिक नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मौजूद रहेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…