कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 502 अंक तक की गिरावट…
नई दिल्ली, 11 अप्रैल। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही घरेलू शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से शुरुआती कारोबार से ही बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक नीचे गिर कर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 114 अंकों की गिरावट के साथ 59,333.18 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसके कारण शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स लुढ़क कर 58,999.29 अंक के स्तर पर पहुंच गया। 59 हजार अंक के दायरे से नीचे खिसकते ही खरीदारों ने तेज लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे सेंसेक्स अगले 10 मिनट में उछलकर 59,103.29 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस वक्त तक उम्मीद बनने लगी थी कि सेंसेक्स दोबारा ऊपर चढ़ेगा, लेकिन विदेशी निवेशकों ने बिकवाली का दबाव और बढ़ा दिया। बिकवाली के दबाव में फंसकर सेंसेक्स तेजी से गिरते हुए 502.10 अंक की कमजोरी के साथ 58,945.0 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि खरीदार बाजार को सपोर्ट करने के लिए लगातार लिवाली भी कर रहे हैं, लेकिन शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव ज्यादा बढ़ा हुआ है। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 314.08 अंक की कमजोरी के साथ 59,133.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 45.45 अंक की गिरावट के साथ 17,740.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण निफ्टी भी शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में गिरकर 17,684.65 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद निफ्टी को कुछ देर के लिए बाजार में शुरू हुई खरीदारी से सहारा मिला। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछलकर 17,699.70 अंक के स्तर तक चल गया, लेकिन इसके बाद बाजार में दोबारा तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिससे निफ्टी 130.80 अंक लुढ़क कर 17,653.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार को संभालने के लिए खरीदार लगातार लिवाली कर रहे हैं, लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा बना रखा है कि निफ्टी की स्थिति में कोई खास सुधार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे निफ्टी 77.30 अंक की कमजोरी के साथ 17,707.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत ही की थी। बीएसई का सेंसेक्स 63.38 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,383.80 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 40.90 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,639.55 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 412.23 यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,447.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 144.80 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,784.35 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…