कैसे डिलीट करें जीमेल एकाउंट?

कैसे डिलीट करें जीमेल एकाउंट?

क्या आपके पास एक से ज्यादा जी-मेल एकाउंट है या फिर आप अपना पुराना जी-मेल एकाउंट डिलीट करके नया एकाउंट बनाने की सोंच रहे हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना पुराना जीमेल एकाउंट डिलीट करना होगा क्योंकि एक नाम की मेल आईडी से दो जीमेल एकाउंट नहीं खोल जा सकते हैं। नया जीमेल एकाउंट बनाने के लिए आपको जीमेल में साइन अप करना पड़ता है लेकिन अगर आपको अपना पुराना जीमेल एकाउंट डिलीट करना है तो इसके लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1:- सबसे पहले जिस जीमेल एकाउंट को डिलीट करना है उसके गूगल एकाउंट सेटिंग पर जाएं। सेटिंग में जाने के बाद डेटा टूल पेज पर जाए इसके बाद एकाउंट मैनेजमेंट के अंदर डिलीट प्रोडेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2:- डिलीट प्रोडेक्ट ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद रिमूव जीमेल परमानेंटली ऑप्शन सलेक्ट करें। इसके अलावा अगर आप चाहें तो क्लोज़ एकाउंट और डिलीट ऑल सर्विस एंड इंफो ऑप्शन मे जाकर अपना पूरा गूगल एकाउंट डिलीट कर सकते हैं। लेकिन ये ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद आप जो दूसरी गूगल सर्विस प्रयोग कर रहे होंगे वो भी डिलीट हो जाएंगी जैसे गूगल डॉक्स, ऐड वर्ड, एडसेंस।

स्टेप 3:- जीमेल एकाउंट डिलीट करने से पहले आपको यस, आई वांट टू पर्मानेंटली डिलीट ऑप्शन पर टिक मार्क लगाना होगा।

स्टेप 4:- टिक मार्क लगाने के बाद अगर आपका कोई दूसरा जीमेल एकाउंट है तो उसे नीचे दिए गए बॉक्स में लिख सकते हैं यानी आपका दूसरा जीमेल एकाउंट आपका प्राइमरी एकाउंट बन जाएगा।

स्टेप 5:- प्राइमरी जीमेल एकाउंट डालने के बाद आपको अपना पुराना पासवर्ड डालकर रिमूव एकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6:- आप ने जो प्राइमरी मेल आईडी डाली है उसे ओपेन करने पर एक ‘जीमेल रिमोवल कंफर्मेशन’ मेल आएगी जिसमें दिए गए वैरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7:- वैरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नया पासवर्ड डालना होगा।

स्टेप 8:- पासवर्ड डालने के बाद आपको एक फीडबैक फार्म मिलेगा जिसे भरकर आप गूगल को ये बता सकते हैं कि पुराना एकाउंट आपने क्यों डिलीट किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…