ऑस्कर कमेटी ने विल स्मिथ को 10 साल के लिए किया बैन…
लॉस एंजेलिस, 09 अप्रैल। बीते दिनों लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमेनी में विल स्मिथ द्वारा कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारे जाने के बाद अब अभिनेता विल स्मिथ को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऑस्कर में हुए इस थप्पड़ कांड की वजह से अब विल स्मिथ को ऑस्कर में जाने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब वह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के किसी भी प्रोग्राम में वर्चुअल या व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि ऑस्कर्स 2022 में उन्हें किंग रिचर्ड नाम की फिल्म के लिए जो अवॉर्ड मिला है वो वापस नहीं लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार एकेडमी ने एक बयान में कहा, ”विल स्मिथ के व्यवहार के जवाब में हम आज जो कार्रवाई कर रहे हैं, वो हमारे कलाकारों और मेहमानों की सुरक्षा की रक्षा करने और अकादमी में विश्वास बहाल करने के एक बड़े लक्ष्य की ओर एक कदम है।”
उल्लेखनीय है, 94वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी ज़ेडा पिंकेट के गंजेपन पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विल को गुस्सा आ गया। जेंडा को एलोपेसिया बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। क्रिस ने ऑस्कर के मंच पर कहा कि फिल्म ‘जी.आई, जेन 2’ में उन्हें गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया है। यह बात विल को बेहद खराब लगी। जिसके बाद विल स्टेज पर गए और क्रिस को थप्पड़ मारकर वापस अपनी सीट पर लौट आए। क्रिस को गालियां देते हुए वह बोले- मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जुबान पर दोबारा मत लाना। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। हालांकि बाद में विल स्मिथ ने इस मामले में क्रिस रॉक से माफी भी मांग ली थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…