इंडिगो के साथ कोडशेयर करार की तैयारी में क्वांटास, सिडनी-बेंगलुरु उड़ान शुरू करेगी…

इंडिगो के साथ कोडशेयर करार की तैयारी में क्वांटास, सिडनी-बेंगलुरु उड़ान शुरू करेगी…

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया की विमानन कंपनी क्वांटास 14 सितंबर से सिडनी-बेंगलुरु उड़ान शुरू करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय एयरलाइन इंडिगो के साथ अपनी कोडशेयर भागीदारी को अंतिम रूप दे रही है।

कोडशेयर भागीदारी के तहत क्वांटास के वितरण प्रणाली में मौजूद सभी एयरलाइन दूसरी विमानन कंपनियों की उड़ानों के टिकट बेच सकती हैं। फिलहाल इंडिगो की तुर्की की एयरलाइन, कतर एयरवेज और अमेरिकन एयरलाइंस के साथ कोडशेयर भागीदारी है। दोनों एयरलाइंस ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सिडनी-बेंगलुरु उड़ान का परिचालन 14 सितंबर से सप्ताह में चार दिन होगा। इसके लिए ए330 विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…