यूक्रेन की सेना व सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए रूस बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा:ब्रिटेन…

यूक्रेन की सेना व सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए रूस बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा:ब्रिटेन…

लंदन, 07 अप्रैल। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में बुनियादी ढांचों को निशाना बना कर की जा रही रूसी गोलाबारी का उद्देश्य इस पूर्वी यूरोपीय देश की सरकार और सेना पर दबाव बढ़ाना है क्योंकि मास्को इसके (यूक्रेन के) पूर्वी हिस्से में नये सिरे से हमला करने की तैयारी कर रहा है।

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक खुफिया ‘अपडेट’ में कहा कि पूर्वी यूक्रेन में आक्रामक अभियान बढ़ाना रूसी सैन्य बलों का मुख्य उद्देश्य है।

इसने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन के अंदरूनी हिस्सों में बुनियादी ढांचों को भी निशाना बना रही है ताकि वह आपूर्ति बहाल करने की यूक्रेनी सेना की क्षमता को घटा सके और यूक्रेन सरकार पर दबाव बढ़ा सके।

ब्रिटेन ने कहा कि हालांकि रूसी सैनिकों के मनोबल से जुड़े मुद्दों और रसद आपूर्ति एवं कर्मियों की कमी का सामना करना जारी रहने की संभावना है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट