शोध नौका के आस पास मंडराता रहा चीनी पोत, फिलीपीन के वैज्ञानिकों के जताई चिंता…
मनीला, 07 अप्रैल। चीन का एक तटरक्षक पोत पिछले माह फिलीपीन और ताइवान के वैज्ञानिकों के एक पोत के पास कई दिनों तक मंडराता रहा,जिसे लेकर पोत पर सवार वैज्ञानिकों ने चिंता व्यक्त की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वैज्ञानिकों का यह पोत समुद्र के भीतर भूकंपीय घटनाओं के बारे में पता लगाने के एक सर्वेक्षण के लिए तैनात किया गया था।
आर/वी लेजेंड’ नामक पोत पर फिलीपीन के पांच वैज्ञानिक सवार थे। इलोकोस सुर प्रांत के विगन स्थित ‘मनीला ट्रेंच’ में पोत ने 25 से 30 मार्च के बीच चीनी पोत की मौजूदगी के बावजूद अपना काम जारी रखा।
फिलीपीन के एक वैज्ञानिक ने ‘द एसोसिएटेए प्रेस’ से कहा कि चीनी पोत की मौजूगदी से चिंता इसलिए थी क्योंकि शोध नौका समुद्र में सर्वे केबिल डाल रही थी।
जारी सर्वेक्षण फिलीपींस विश्वविद्यालय में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजिकल साइंसेज और ताइवान में नेशनल सेंट्रल विश्वविद्यालय की संयुक्त परियोजना है और इसका उद्देश्य भीतर जलक्षेत्र के अंदर की प्रक्रियाओं का पता लगाना है जिनसे भविष्य में भूकंप, सुनामी आदि आ सकती है।
इस संबंध में मनीला में चीनी दूतावास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…