गृह मंत्री ने युवक की हत्या के संबंध में दिये गये बयान को वापस लिया…
बेंगलुरु। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को दावा किया कि यहां 22 वर्षीय एक युवक की हाल में इसलिए हत्या कर दी गई थी क्योंकि वह उर्दू नहीं जानता था। लेकिन बाद में इस बयान पर विवाद छिड़ने के बाद उन्होंने इसे वापस ले लिया और कहा कि यह घटना वास्तव में ‘रोड रेज’ के कारण हुई थी।
उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘‘मैंने चंद्रू की हत्या के संबंध में जानकारी जुटाई है। उसे उर्दू में बोलने के लिए कहा गया था, वह यह भाषा नहीं जानता था, जब उसने कहा कि वह कन्नड़ के अलावा कोई अन्य भाषा नहीं जानता है, तो उन्होंने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।’’
उन्होंने कहा कि पीड़ित एक दलित युवक है और उसकी अमानवीय तरीके से हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले के संबंध में पहले ही कुछ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और आगे की जांच जारी है।
हालांकि, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि हत्या ‘रोड रेज’ के कारण हुई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘चार अप्रैल की देर रात लगभग 2:30 बजे दो दोस्त साइमन राज और चंद्रू होसागुड्डाहल्ली के एक भोजनालय में गए थे और दुकान बंद होने के कारण वे वापस लौट रहे थे। बाइक से लौटते समय उनकी टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई जिस पर एक व्यक्ति शाहिद सवार था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे उनमें झगड़ा हो गया और इस दौरान शाहिद ने दो दोस्तों के साथ मिलकर चंद्रू पर चाकू से हमला किया और हमलावर मौके से भाग गए।’’
पंत ने कहा कि चंद्रू को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाद में अपने बयान को वापस लेते हुए ज्ञानेंद्र ने कहा कि यह स्रोत आधारित सूचना थी, जो ‘गलत’ थी।
मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे अभी विस्तृत रिपोर्ट मिली है। मैंने कहा था कि यह (हत्या) एक भाषा के मुद्दे के कारण हुई थी, लेकिन यह सही नहीं है …. बाइक की टक्कर की घटना के बाद, छुरा घोंपने से उसकी मौत हुई थी।’’
ज्ञानेंद्र पर निशाना साधते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा, यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि वह राज्य के गृह मंत्री हैं और वह ‘‘पद पर बने रहने के लायक नहीं’’ हैं।
जनता दल (सेक्युलर) नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि गृह मंत्री के बयान का उद्देश्य राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना है और यह ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ है।
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, जो इस समय नई दिल्ली में हैं, ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह इस संबंध में जानकारी लेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मामले का विवरण जाने बिना टिप्पणी नहीं करूंगा, मामले की जानकारी मिलने के बाद …. मैं देखूंगा कि उन्होंने क्या कहा है और उसके बाद टिप्पणी करूंगा।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…