पीएम मोदी व सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार,

पीएम मोदी व सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार,

सपा नेता ने पुलिस पर उठाया सवाल

ग्रेटर नोएडा, 03 अप्रैल। इंटरनेट मीडिया पर पीएम व सीएम की फोटो एडिट कर पोस्ट करने और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली महिला रागिनी यादव को बिसरख कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। वहीं मामले में दादरी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी रहे राजकुमार भाटी ने ट्वीट कर महिला के इस कृत्य को मामूली गलती बताते हुए पुलिस को घेरने की कोशिश की। राजकुमार ने लिखा कि पुलिस दुर्दांत अपराधी की तरह महिला को घर से पकड़ कर ले गई।

बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक रजत शर्मा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में रहने वाली रागिनी यादव नाम की महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप है कि महिला ने अपने फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो एडिट कर अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला रागिनी यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से महिला को जेल भेज दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद सपा नेता राजकुमार भाटी ने यह भी लिखा कि योगी के राज में पुलिस दमन और उत्पीड़न चरम पर है। कानून के राज की जगह पुलिस राज। हालांकि महिला की जिस गलती को राजकुमार ने मामूली गलती बताया उस पर योगी के फैंस ने जमकर ट्विटर पर ट्रोल चलाया।