सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली…

सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली…

तमंचा लहराते हुए भागा आरोपी…

आगरा, 02 अप्रैल। थाना एत्माउद्दौला में एक सिरफिरे युवक ने युवती को घर में घुस कर गोली मार दी। गोली मार कर युवक वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस द्वारा फरार युवक की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में आज सुबह शुक्रवार को एक सिरफिरा युवक एक युवती के घर में घुस गया। युवक ने छत पर खड़ी युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज़ पर पहुंचे लोगों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को एसएन मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। फरार युवक का नाम देव गुर्जर बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में रहने वाली युवती की देव गुर्जर से दो साल पहले दोस्ती हुई थी। दोनों ही आपस में बातचीत किया करते थे। दोस्ती के कुछ समय पश्चात जब युवती को युवक की खराब आदतों के बारे में पता चला तो उसने युवक से बात करना बंद कर दिया। युवती का बात न करना युवक को खलने लगा और वो युवती पर जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाने लगा। जब युवती उसके दबाव में नहीं आयी तो आज शुक्रवार सुबह युवक ने युवती के घर में घुस उसे गोली मार दी। फिलहाल मामला दो अलग-अलग सम्प्रदायों का होने की वजह से पुलिस मामले में गंभीर रूप से नजर बनाई हुई है और फरार युवक की तलाश की जा रही है। साथ ही परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…