शक्ति की भक्ति – नशा से मुक्ति…ज्योति बाबा…
नशे का रोग बलहीन पुरुषों की खड़ी कर रहा फौज..ज्योति बाबा…
कानपुर। मानव शरीर एक लघु ब्रह्मांड है ब्रह्मांड में रहने वाले सभी पदार्थ लघु रूप में मानव शरीर के भीतर विद्यमान हैं इसीलिए नवरात्रि काल में प्रत्येक भक्त अपनी अभिलाषा पूरी करने के लिए शक्ति रूपी ऊर्जा को अपने भीतर संचय कर जीवन को आनंदमय बनाता है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत नवरात्रि के परिप्रेक्ष्य में “गली चौपाल” विषय शक्ति की भक्ति नशा से मुक्ति पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि सभी धर्म ग्रंथ कहते हैं कि नशा का सेवन करने वाला शक्तिहीन बनकर सर्वत्र निंदा और उपहास का पात्र बनता है क्योंकि सर्वत्र व्याप्त शक्ति ही जीवन है और जीवन के सभी श्रेष्ठ कर्म करने के लिए शक्ति की सभी को जरूरत है लेकिन युवा वर्ग में भक्ति तो है लेकिन नशे की शक्ति के चलते ऊर्जा अधोगामी होकर परिवार के लिए साक्षात दैत्य बन रही है ज्योति बाबा ने बताया कि शक्ति से सृजन और शक्ति से ही विध्वंस होता है वेद,उपनिषद और गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों में शक्ति को प्रकृति कहा गया है प्रकृति ही हमारे लिए मां है और मां ही हमारे लिए प्रकृति है प्रकृति जन्मदात्री बनकर मां रूप में पूजी जाती है लेकिन दुखद यह है कि आज की बेटी कल की बनने वाली मां नशे के विभिन्न रूपों का प्रयोग करने के चलते भविष्य की साक्षात चांडालइन के रूप में हर घर में शोभायमान होगी उस वक्त हमारे किए गए सारे प्रयास निष्फल हो जाएंगे, इसीलिए इस नवरात्रि में मां को नशा रूपी एक अपनी बुराई भेंट कर सदा सदा के लिए रोग शोक मुक्त खुशहाली घर ले आएं । प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा की नशा के कारण शक्तिहीन पुरुष ना तो अपनी और ना ही परिवार के सम्मान की रक्षा कर सकता है इसीलिए हर घर अपने बच्चों को नशे के रोग से बचाने हेतु ज्योति बाबा के नशा मुक्त युवा भारत अभियान से जोड़कर स्वास्थ्य यज्ञ करें। मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा कि नवरात्रि में शक्ति उपासना से भक्त अपने भीतर रहने वाले शक्ति तत्व को बलवान कर उस देवी शक्ति से मनोवांछित वर मांग कर नशा कुरीति मुक्त हो सकते हैं अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को भारत के बचपन को नशा प्रदूषण,कुपोषण,प्लास्टिक व यौन हिंसा मुक्त वातावरण बनाने की शपथ दिलाई,अन्य प्रमुख श्याम शुक्ला,अंजू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष,मंजू मिश्रा,दिव्या शर्मा,अनिल सिंह चंदेल,सोनू,मोनू,सुमन गुप्ता,तुलसा शर्मा,रवि भदोरिया इत्यादि थे।
हरदीप सिंह सहगल
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…